सामग्री:- 1. सोयाबीन बडी 15-20 2. नमक 3. लालर्मिची पावडर 1/2 टेबलस्पून 4. मैदा आटा 1कप 5. चावल आटा 1कप 6. दही 1कप 7. टोमेटो सॉस 1/2कप 8. हरी चटनी 1टेबल स्पून 9. तेल तलने के लिऐ विधि:- सोयाबीन बडी को 10-15मीनीट भिगोकर रखें। फिर एक प्लेट मे मैदा आटा,चावल आटा और दही 1/2कप इन सभी को मीला ले फिर उसमें पानी डालें और घोल तैयार करें। धोल को 2-3मीनीट तक ढक कर रखें। भिगोये हुऐ सोयाबीन बडी से पानी निकाल ले फिर बडी मे लालर्मिची पावडर,नमक, दही डाले और उन सब को मीला ले। फिर बडी को तैयार किये हुऐ घोल मे डाले और फिर गरम तेल मे तल ले। इसे धीमी आंँच पर ही तलना हैं भुरा होते तक। फिर इसे निकाल लें और ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें