काढ़ा रेसिपी
सामग्री:-
१. १ तूकडा दालचीनी
२. २ इलायची
३. ४ काली मीरज दरदरा कुटी हुई
४. ४-५ लौंग
५. १/२ टेबलस्पून हल्दी पाउडर
६. १ इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
७. गूढ़
८. २ तेज़ पत्ता
९. १०-१२ तुलसी पत्ता
विधि:- गैस में एक बर्तन रखें। बर्तन में पानी डालें। पानी में दालचीनी, इलायची, ४ काली मीरज, लौंग, हल्दी पाउडर, अदरक, गूढ़, तेज़ पत्ता और तुलसी के पत्ता डालें। और सभी को मिक्स करते हुए ३-४ मिनिट पका लें।
* ४ मिनिट के बाद इस काढ़ा को छलनी की सहायता से छान लें। और इसे गरमागरम ही पीने के लिए सर्व करें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें