जीरा निंबू पानी
सामग्री:-
१. १-२ टेबलस्पून जीरा
२. १ निंबू की रस
३. स्वादानुसार काला नमक
४. चूटकी भर नमक
५. चीनी पाउडर
विधि:- जीरा को बेलन से बेल कर पावडर तैयार कर लें।
* एक ग्लास में नमक, काला नमक, चीनी पाउडर, निंबू की रस और जीरा पाउडर डालें। और इसमें ही ठंडा पानी डालें। और सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
* इसमें ही जीरा पाउडर डालकर इसे पीने के लिए सर्व करें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें