चना चटपटी
सामग्री:-
१. १०० ग्राम भिगोएं हुए चना
२. १ प्याज बारीक कटी हुई
३. १ टमाटर बारीक कटी हुई
४. पूदीना के पत्ते
५. १/२ टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
६. स्वादानुसार नमक
७. मिक्सचर
विधि:- एक प्लेट में भिगोएं हुए चना डालें। चने में ही प्याज टमाटर, पूदीना के पत्ते, लाल मिर्च पाउडर, नमक और मिक्सचर डालें। और सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। चना चटपटी तैयार इस चटपटी को बनाकर तूरंत ही खाने के लिए सर्व करें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें