चटपटा मसाला पापड़
सामग्री:-
१. तली हुई पापड़
२. १ प्याज बारीक कटी हुई
३. १ टमाटर बारीक कटी हुई
४. हरी धनिया बारीक कटी हुई
५. टमाटर सॉस
६. मैगी मसाला
७. स्वादानुसार नमक
८. चूटकी भर लाल मिर्च पाउडर
विधि:- १ पापड़ लें। पापड़ में टमाटर सॉस लगा लें। सॉस लगाने के बाद सॉस के ऊपर टमाटर, प्याज, हरी धनिया, नमक, लाल मिर्च पाउडर और मैगी मसाला डालें। और इसे तूरंत ही खाने के लिए सर्व करें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें