पपीता का जूस
सामग्री:-
१. आधा पका हुआ पपीता
२. चीनी पाउडर
३. चूटकी भर काला नमक
४. बर्फ
विधि:- पपीता की छिलका निकाल कर पपीता के पीसेस कर लें। पपीता के पीसेस को एक मिक्सी की बर्तन में डालें। इसी बर्तन में चीनी पाउडर, काला नमक, बर्फ डालें। और अच्छी तरह मिक्सी की सहायता से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद इस जूस को कांच की ग्लास में सर्व करें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें