तली हुई मिरची
सामग्री:-
१. 7-8 बड़े हरी मिर्च
२. स्वादानुसार नमक
३. निंबू की रस
विधि:- मिर्ची को बीच से हल्का कांट लें।
* गैस में एक कढ़ाई रखें। कढ़ाई रखें तेल डालें। तेल को कड़क गरम होने दें। गरम तेल में कटी हुई हरी मिर्च डालें। और हल्का भूरा होने तक तल लें।
* मिरची तलने के बाद मिरची में नमक और निंबू की रस डालें। और सभी को अच्छे से मिक्स कर लें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें