इडली


 सामग्री:-

१. ३ छोटे प्लेट चावल

२. १ छोटे प्लेट बिना छिल्के वाली उड़द दाल

३. १ टेबलस्पून मैथी दाना

४. स्वादानुसार नमक

५. १/२ टेबलस्पून बेकिंग सोडा

६. तेल

विधि:- चावल, दाल और मैथी को 8 घंटे के लिए अलग-अलग प्लेट में भिगोकर रखें।

* 8 घंटे के बाद सभी को मिक्सी की सहायता से पीस कर बेटर तैयार करें। बेटर बहुत ज्यादा गाड़ा या बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए

* सभी बेटर को एक बड़े बर्तन में डालकर मिक्स कर लें।

* मिक्स की हुई बेटर को 10-15 घंटा के लिए गरम जगह पर रखें। 

* ठंडी के मौसम हैं तो बेटर की बर्तन को टोवेल में  लपेट कर रखें। इससे बेटर को गरमाहट मिलती हैं।

* 15 घंटा के बाद बेटर में नमक डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।

* इडली बनाने के लिए इडली की बर्तन में पानी डालकर गरम करने रखें। 

* इडली की सांचा में तेल लगा लें। 

* एक छोटे प्लेट में 2 टेबलस्पून तेल डालें। 

* तेल में बेकिंग सोडा डालें। और मिक्स कर लें। 

* बेकिंग सोडा वाले तेल को बेटर में डालें। और बेटर को हल्के हाथ से चम्मच की सहायता से मिक्स कर लें।

* इडली की सांचा में बेटर डालें। और इस बेटर वाले सांचा को गरम करते हुए इडली की बर्तन में रखें। और करीब 10-15 मिनीट मिडियम गैस में पका लें। 

* 15 मिनीट के बाद इडली को निकालें। और सांभर, चटनी के साथ सर्व करें।

                                          धन्यवाद





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्याज पत्ते की परांठा

ढोकला रेसिपी

अंडे के पराठे