लहसुन बटर सेंडविच
१. २ ब्रेड
२ बटर
३. कुटी हुई लहसुन
४. नमक
५. कुटी हुई लाल मिर्च
६. बारीक कटी हुई प्याज
७. बारीक कटी हुई सिमला मिर्च
८. तेल
९. टोमैटो सॉस
विधि:- एक प्लेट में बटर डालें। बटर में लहसुन, नमक, कुटी हुई लाल मिर्च डालें। और सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
* सभी को मिक्स करने के बाद इस बटर को ब्रेड में लगा लें। लगाईं हुई बटर वाले ब्रेड के ऊपर प्याज, सिमला मिर्च, कार्न रखें।
* दूसरी ब्रेड को बेटर लगा लें। इसी ब्रेड के अपोजिट साइड में टोमैटो सॉस लगा लें। सॉस वाले ब्रेड को इस ब्रेड के ऊपर रखें।
* गैस में तवा रखें। तवा में तेल और बटर डालें। फिर बनाएं ब्रेड को रखें। और प्रेस करते हुए ३० सेकंड पका लें। ३० सेकंड के बाद पल्टा लें। पलटाने के बाद फिर से ३० सेकंड पका लें। ३० सेकंड के बाद ब्रेड को निकाल लें। और गरमागरम ही खाने के लिए सर्व करें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें