ब्रेड पिज्जा सेंडविच
सामग्री:-
१. ब्रेड
२. बेटर
३. पिज्जा सॉस
४. चूटकी भर नमक
५. १ बारीक कटी हुई सिमला मिर्च
६. चीली फ्रेक्स
७. चीज़
विधि:- २ ब्रेड में बटर लगा लें। जिस साइट में बटर लगाएं हैं उसके अपोजिट साइड में पिज्जा सॉस लगा लें। उसके ऊपर में प्याज रखें प्याज के ऊपर चीज़ ग्रेट करके डालें। उसके ऊपर में सिमला मिर्च रखें। सिमला मिर्च के ऊपर नमक और चीली फ्रेक्स डालें। और दूसरी बटर लगाएं हुएं ब्रेड में अपोजिट साइड में पिज्जा सॉस लगाएं। सॉस लगाईं हुई ब्रेड को पहले ब्रेड में रखें। और इन ब्रेड को गरम तवा में ३० सेकंड पका लें। ३० सेकंड के बाद पल्टा कर फिर से ३० सेकंड पका लें।
* ३० सेकंड के बाद गैस बंद कर दें। और इस सेंडविच को गरमागरम ही कोई भी काटकर खाने के लिए सर्व करें।
। धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें