मुरमुरे का चिवड़ा
सामग्री:-
1. मुरमुरा
2. हरी मिर्च
3. हरी धनिया
4. प्याज के पत्ते
5. तेल
6. पतला पोहा
7. टमाटर
8. मूंगफली
9. स्वादानुसार नमक
10. लाल मिर्च पावडर
11. भूनी हुई चना
12. निंबू
विधि:- एक बड़े प्लेट में मुरमुरा डालें। मुरमुरा में ही हरी मिर्च,हरी धनिया,प्याज के पत्ते,तेल,पतला पोहा, टमाटर, मूंगफली, स्वादानुसार नमक,लाल मिर्च पावडर,भूनी हुई चना,निंबू डालें और सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। मुरमुरे की चिवड़ा खाने के लिए तैयार हैं।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें