तवा फ्राई मसाला गोभी
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEijjIjcw1OnsaLJG3z5pUy_IlIgi-Q5cE8tdZLxOlwwNzY_tLsXUTAab5xUMukYp7NBGjgCzHIxDJTBuj4-CsWSgHlcDEuxzgYJp7r7CSOCnqIuUzsrnf4vD-D4UEte3eJmMKMnP_C4sLi-/s320/IMG_20190408_191205_909.jpg)
सामग्री:- १. १ गोभी बीच से कटी हुई २. १ टेबल स्पून बेसन ३. १/२ टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर ४. चूटकी भर हल्दी पाउडर ५. स्वादानुसार नमक ६. १ टमाटर की पेस्ट ७. चटनी के लिए ३ हरी मिर्च, १/२ टेबल स्पून जीरा, नमक, लहसुन, मूंगफली, पालक, हरी धनिया, और करी पत्ता विधी:- गैस में एक बर्तन रखें। बर्तन में पानी डालें और गरम होने दें फिर पानी में कटी हुई गोभी और नमक डालें। और १ मीनीट मीडियम गैस में पकाएं। १ मीनीट के बाद गैस बंद कर लें। और गोभी को निकाल लें फिर उसी बर्त्तन में फिर से पानी गरम करें। और पालक डाले और तूरंत ही निकाल लें। फिर पालक को एक मिक्सी की बर्तन में डालें। उसी में हरी मिर्च, जीरा, लहसुन, मूंगफली, पालक, हरी धनिया नमक और करी पत्ता डालें और चटनी बना लें। फिर गोभी के लिए मसाला तैयार करें। एक प्...