पूरन पोली रेसिपी
सामग्री:- १. ५०० ग्राम चना दाल २. २५० ग्राम चीनी ३. ८-१० हरी इलायची की पाउडर ४. १/२ टेबलस्पून सोप ५. १/४ टेबलस्पून सोंठ पाउडर ६. २५० ग्राम मैदा ७. घी विधि:- एक कुकर में दाल डालें और दाल को ५-६ सीटी आने तक पका लें। * दाल को पकाने के बाद दाल को मिक्सी की सहायता से मिक्स कर लें। दाल को पीसकर कर स्रमूत बेटर बना लें। * गैस में एक बर्तन रखें। बर्तन में २ चम्मच घी डालें। फिर घी में दाल की पेस्ट, चीनी, सोप, इलायची पाउडर डालें और सभी को अच्छे से मिक्स करते हुए ५-६ मीनीट कम गैस में लगातार चम्मच चलाते हुए पकाएं ६ मीनीट के बाद गैस बंद कर दें। * पकाएं हुए बेटर को ठंडा कर लें। और निंबू के आकार की गोलियां बना लें। * एक बड़े प्लेट में मैदा डालें। मैदा में २ चम्मच घी डालें। और हल्का गरम पानी में आटे को गूंथ लें। आटा गूंथ कर १५ मीनीट ढक कर रखें। * १५ मीनीट के बाद आटे की छोटी रोटी बना लें। र...