ओरीवो बिस्कीट फ्रुटस केक
सामग्री:-
१. ४ छोटे पैकेट ओरीवो बिस्कीट
२. २ टेबलस्पून मैदा
३. २-३ टेबलस्पून चीनी पाउडर
४. १ पैकेट इनो
५. १ सेप बारीक कटी हुई
६. २-३ टेबलस्पून चीनी
७. १-२ इलायची की पाउडर
८. १ कप दूध
९. १-२ टेबलस्पून बटर
विधि:- एक केक टिन में तेल लगाएं। तेल के ऊपर मैदा आटा छिड़के
२. एक बड़े प्लेट में दूध और बटर डालें। और अच्छी तरह मिक्स कर लें।
३. बिस्कीट, मैदा और चीनी इन सबको छलनी की सहायता से छान लें। छनी हुई बिस्कीट की पावडर को थोड़े-थोड़े करके बटर वाली दूध में मिलाएं। और थीक बेटर तैयार कर लें।
४. बेटर को केक टिन में डालें। बेटर वाले टिन को अवन में डालें और ३० मीनीट पका लें।
५. एक पैन र्मे पानी और चीनी डालें। और एक तार की चाशनी बना लें। चासनी में इलायची पाउडर और कटी हुई सेप डालें। और २-३ मीनीट पका लें।
६. ३० मीनीट के बाद केक को निकालें और केक के ऊपर पकाई हुई चासनी वाले सेप डालें। और खाने के लिए सर्व करें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें