Anar Ki Kheer
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiPvOYhyphenhyphens7RQxt2cQYiere5PGFNLxucIThawYd4LXvZm4r132YdSnU8BoHw4FjMlYy8lRdI9Ldt8VgZG3yUCOxRVS-t4RmA5-7L8SWHZO3llXt2cuhdq1YFdRHKp89E80STCSRXCPwwQMvn/s320/IMG-20201112-WA0007%257E3.jpg)
सामग्री:- १. १ लीटर दूध २. ३-४ टेबलस्पून भिगोएं हुएं ३. २ अनार के दाने की पेस्ट ४. २५० ग्राम चिनी ५. १५ ग्राम कद्दूकस किया हुआ नारियल ६. ३-४ इलायची पाउडर ७. १ प्लेट भूनी हुई मूंगफली ८. केसर विधि:- गैस में दूध रखें। दूध में ही भिगोएं हुएं चावल डालें। और १०-१५ मिनिट पकने दें। १५ मिनिट के बाद चिनी डालें। और फिर से १०-१५ मिनिट पकाएं फिर दूध में कद्दूकस किया हुआ नारियल, मूंगफली, इलायची, केसर, डालें और फिर से १०-१५ मिनिट पकाएं फिर अनार की पेस्ट डालें और ३० सेकंड पका लें ३० सेकंड के बाद गैस बंद कर दें और गरमागरम ही खाने के लिए सर्व करें। धन्यवाद