फलों की सलाद
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEis657Aw713CtgZaJM6bJ_WT12LrotAUxvJvdS7C9TwqKvxDFDEzXGYejAXU6xvCYnqN4YvDWaaI6oKgwybnZKIvZaYCnnME3aHaJNkH2BzJ6PRDE8qvQVUKKDhAfNZC7CA0Iry79LcJYo4/s320/IMG_20190406_163544_129.jpg)
सामग्री:- १. ३ केला बड़े कटे हुए २. १ ककड़ी बड़े कटे हुए ३. १ टेबल स्पून सहद ४. अनार के दाने ५. ३ हरी मिर्च बारीक कटी हुई ६. स्वादानुसार नमक ७. १०-१२ पालक के पत्ते ८. छोटे टमाटर बारीक कटी हुई ९. आम की चटनी विधी:- एक बड़े प्लेट में केला, ककड़ी, सहद, अनार के दाने, हरी मिर्च, नमक, टमाटर, पालक के पत्ते, हाथ से तोड़ कर डालें और सभी को अच्छे से मिक्स कर लें फिर सहद डालें और फिर से मिक्स कर लें और इसे खाने के साथ सर्व करें। धन्यवाद ...